दातुन बॉय : इस शख्स ने दातुन बेचकर की 4 दिन 40000 रूपये की कमाई
दातुन बॉय : जहां कुछ लोग महाकुंभ मेला में आस्था के नाम पर डुबकी लगा रहे हैं . वहीं पर कई लोग यहां पर रोजगार के मौके तलाश रहे हैं, जिसमें अभी हाल में वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स ने बताया कि उसने नीम की दातुन बेचकर 4 दिन में करीब ₹40000 की कमाई की, यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें लोग इसकी आईडिया की तारीफ करते नजर आ रहे हैं .

गर्लफ्रेंड के कहने पर कुंभ मेले में बेचा दातुन,की ₹40000 की कमाई
आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इसमें से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक यूट्यूब पर ने एक लड़के का वीडियो बनाया जिसमें लड़के ने बताया कि उसने गर्लफ्रेंड के कहने पर कुंभ मेले में आकर दातुन बचा जिसमें तीन से चार दिनों में उसने करीब ₹40000 की कमाई की. अपनी इस आइडिया का श्रेय अपनी गर्लफ्रेंड को देता है. वीडियो में इसने बताया कि बिना किसी इन्वेस्टमेंट के उसने बेहद कम दिनों में 30 से ₹40000 की कमाई की .
दातुन बॉय नाम से हुआ फेमस
दातुन बॉय राजा अक्षय : इस लड़के का नाम अक्षय यदुवंशी है, आप नीचे इसका वायरल वीडियो देख सकते हैं, नीचे इसका सोशल मीडिया भी दिया गया आप चाहे तो उसे फॉलो भी कर सकते हैं .
https://www.instagram.com/raja__akashy/reel/DFkx5CjT-QR/
अक्षय यदुवंशी मेले में दातुन बेचते हैं और माथे पर टीका लगाते हैं, यह बताते हैं सबसे ज्यादा कमाई विदेशी लोगों से होती है, जहां एक दातुन के 50 से ₹100 तक के मिल जाते हैं. वीडियो में बताया कि 5 दिन से मेले में दातून बेचकर उन्होंने 30 से ₹40000 तक की कमाई कर ली है. आज उनका पांचवा दिन है. गर्लफ्रेंड का यह आइडिया उनको बहुत ही अच्छा लगा सारा श्रेय उनको ही देते हैं .