UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024-25: उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट (UPSSSC Junior Assistant ) भर्ती के पदों में बड़ा बदलाव हुआ है उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की पदों में बढ़ोतरी की है इस भर्ती में करीब 31 विभागों में भारतीय होनी थी इस जूनियर असिस्टेंट की भर्ती में पहले 2700 वैकेंसी पर भर्ती की जा रही थी लेकिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब पदों की संख्या बढ़कर 3166 कर दी है
UPSSSC Junior Assistant Vacancy : आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया है की पदों की संख्या को पहले वाली भर्ती में शामिल कर दिया जाएगा जिसमें 3166 पदों में 2987 पद समान चयन जबकि 179 पद विशेष पद के हैं . जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था वह upsssc.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं .
UPSSSC Junior Assistant HighLights
- UPSSSC Junior Assistant भर्ती के पदों में हुई बढ़ोत्तरी।
- भर्ती में शामिल होने के लिए कल तक किया जा सकता है आवेदन।