मोबाइल चोरी हो जाए या खो जाए तो क्या करें
मोबाइल खो जाये तो ऐसी स्थिति में क्या करे ?
फोन चोरी हो जाए तो ऐसी स्थिति में क्या करें : मोबाइल खो जाना या चोरी होना बहुत बड़ी बात है क्योंकि आपका फोन खोने से आपके पर्सनल डाटा भी खो जाते हैं कुछ इंपॉर्टेंट कांटेक्ट भी गायब हो जाते हैं, उसके साथ ही उसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज फोटोस वीडियो इत्यादि भी गायब हो जाते हैं ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो और उससे कोई गलत काम कर लिया जाए तो पुलिस सबसे पहले आपको ही पकड़ेगी.
फोन चोरी हो जाए तो क्या करें : अगर आपका फोन होता है तो आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं, जिसमें पहले आप अपने फोन को ट्रैक करने की कोशिश कर सकते हैं, फोन खो जाए तो भी पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर जरूर दर्ज का कराये, इसके साथ ही आप संचार साथी पोर्टल पर जाकर उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं . तो चलिए जानते हैं पहले अपना चोरी हुआ फोन किस तरह से दोबारा पा सकते हैं.
चोरी हुआ फोन या खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे

Find My Device App से चोरी हुआ फोन या खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे
Google Find My Device App से आप अपने खोये हुए फोन को लॉक भी कर सकते हैं और उस फ़ोन के स्क्रीन पर दिखाई देना वाला स्क्रीन Massage भी भेज सकते है .तो चलिए जानते हैं Find My Device एप्लीकेशन की मदद से अपना फोन कैसे ढूंढे .
Email Id और Password की सहायता से किसी फ़ोन को कैसे ढूढे
फोन चोरी हो जाए तो क्या करें : दोस्तों आपको बता दे किसी भी फोन को अगर वह चोरी हो जाए या फिर कहीं पर खो जाए तो आप उसे ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से ढूंढ सकते हैं और उसे लाख भी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि ईमेल और पासवर्ड की सहायता से किसी मोबाइल की लोकेशन कैसे ट्रैक करें
- दोस्तों यहां पर हम मानते हैं कि आपके पास जिस भी मोबाइल को आप खोजना चाहते हैं उसका ईमेल आईडी और पासवर्ड पता है .
- अब आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम Find My Device है .

- आप चाहे तो यहाँ पर भी क्लिक करके Find My Device App को इनस्टॉल कर सकते है
- गूगल फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें
- आप उसमें ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से उसमें लॉगिन करें
- लॉग इन करते है आपके सामने फ़ोन की सारी डिटेल्स सामने आ जायेगी
- अगर यही email और password और भी फ़ोन में इनस्टॉल हुआ है तो उसकी भीं लिस्ट आ जायेगी .

- आपकों जिस भी फ़ोन की लोकेशन चाहिए उस पर Tap करके उसकी Live Location चेक कर सकते है .
- दोस्तों इस तरह से आप किसी भी फ़ोन का लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते है .
- बस आपको उस फ़ोन में इनस्टॉल ईमेल और पासवर्ड की जानकारी चाहिए होती है .